Teri Deewani

Teri Deewani Lyrics

Song Teri Deewani
Artist Kailash Kher
Album Kailasa
Download Image LRC TXT
प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी
हो गई मैं मतवारी
बल बल जाऊं अपने पिया को
के मैं जाऊं वारी वारी
मोहे सुध बुध ना रही तन मन की
ये तो जाने दुनिया सारी
बेबस और लाचार फिरू मैं
हारी मैं दिल हारी
हारी मैं दिल हारी
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरी जान के सदके में कुछ ऐसा कर जाऊं
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं
हो री हा हा री हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं
हो री हा हा री हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
इश्क जूनून जब हद से बढ़ जाए - २
हंसते हंसते आशिक सूली चढ़ जाए
इश्क का जादू सर चढ़कर बोले
खूब लगा लो पहरे रस्ते रब खोले
यही इश्क दी मर्ज़ी हैं
यही रब दी मर्ज़ी हैं
यही इश्क दी मर्ज़ी हैं
यही रब दी मर्ज़ी हैं
तेरे बिन जीना कैसा
हान खुदगर्जी है
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं
हो री हा हा री हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
के मैं रंग रंगीली दीवानी - २
के मैं अलबेली मैं मस्तानी
गाऊं बजाऊं सबको रिझाऊं
हे मैं दींन धर्म से बेगानी
के मैं दीवानी मैं दीवानी
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरे नाम से जी लूं
तेरे नाम से मर जाऊं
तेरी जान के सदके में कुछ ऐसा कर जाऊं
तूने क्या कर डाला मर गयी मैं मिट गयी मैं
हो री हा हा री हो गयी मैं
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
तेरी दीवानी दीवानी
Teri Deewani Lyrics
YouTube Results (More on YouTube)